झालावाड नर्सिंग कॉलेज NH-12 की बात हम इस आर्टिकल में कर रहे है बहुत सरे स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स के परिवार वालो के कॉल और मेसेज आते है और सबका रिप्लाई देना पढ़ता है इसलिए मेने सोचा की एक पूरा आर्टिकल हि लिख देते है जिसमे सबको पूरी जानकारी मिल जाये
पूरा आर्टिकल पढोगे तो आपके सारे सवाल ख़त्म हो जायेंगे चाहिए वह फीस का हो या सीट का हो और
झालावाड नर्सिंग कॉलेज प्राइवेट कॉलेज होते हुए भी स्टूडेंट्स की बहुत हेल्प करता है इस कॉलेज की फीस other सभी प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम है और इस कॉलेज का पढाई का स्तर भी बहुत अच्छा है
Jhalawar Nursing College Nh12 RNC और INC दोनों से मान्यता प्राप्त कॉलेज है लेकिन बहुत सरे स्टूडेंट्स के दिमाग में एक सवाल आएगा की 2023-24 की लिस्ट में झालावाड नर्सिंग कॉलेज का नाम क्यों नही है तो में आपको आपकी जानकारी के लिए बता INC की लिस्ट समय समय पर अपडेट होती रहती है और आगामी आने वाली लिस्ट में इस कॉलेज का नाम आपको जरुर मिलेगा
झालावाड नर्सिंग कॉलेज एक PURE प्राइवेट कॉलेज है इसमें राज्य सरकार का कोई भी योगदान नही है लेकिन इस कॉलेज के संचालक बड़े हि दयनीय है और उन सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष छुट देते है जो RUHS का नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम clear करके आते है
- झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज में आई.एन.सी., आर.एन.सी. की आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा मौजूद है। ,आर.यू.एच.एस. और यू.जी.सी., हरा-भरा परिसर, सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किया गया बुनियादी ढांचा, अच्छी तरह से सुसज्जित और विशाल शैक्षणिक बुनियादी ढांचा और खेल सुविधाएं और कर्मचारियों के लिए आरामदायक आवासीय सुविधाएं और छात्रों के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित छात्रावास। जेएनसी शिक्षण और सीखने के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल और सौंदर्यपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में लेक्चर हॉल, लैब्स, लाइब्रेरी, 700 बिस्तरों वाला अस्पताल, संकायों के लिए कार्यालय स्थान, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम और खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचे आदि शामिल हैं। सभी कक्षाएँ विशाल, अच्छी तरह से रोशनी वाली और सुसज्जित हैं। अत्याधुनिक मल्टीमीडिया शिक्षण सहायक सामग्री। पूरा परिसर वाई-फाई युक्त है। विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए इंटरनेट सुविधा के साथ और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं से सुसज्जित प्रथम श्रेणी की पूरी तरह से एयर-कूल लाइब्रेरी विकसित की है। इसके भविष्य के विकास को पूरा करने के लिए, अनुसंधान के लिए अतिरिक्त ढांचागत विकास चल रहा है।
- एक सोसायटी द्वारा स्थापित, जिसे जयपुर, राजस्थान में झालावाड़ हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज सोसायटी, झालावाड़ के रूप में पंजीकृत किया गया था। झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज ने 2016 से सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड (पीपीपी) पर जय माता वैष्णो देवी पारमार्थिक ट्रस्ट और निरोगधाम जनबाल्यन सेवा संस्थान द्वारा कार्य करना शुरू कर दिया। झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर से एक संबद्ध नर्सिंग शिक्षा संस्थान है और यह मान्यता प्राप्त है . भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली, साथ ही राजस्थान राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा सरकार द्वारा विधिवत अनुमति के साथ। 2015 से राजस्थान नर्सिंग शिक्षा के अपने उद्देश्य के लिए।
- "झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज का मिशन नर्सिंग शिक्षा, अनुसंधान, प्रथाओं, सेवा और क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना है"
Jhalawar Nursing College Nh12 में total सीट :- 100
सत्र 2020-21 तक इस कॉलेज की सीट भरने का तरीका और फीस क्या रहती थी :-
डोनेशन सीट :- 42
डोनेशन वाली सीट पर कॉलेज फीस 1 लाख से ज्यादा लगती थी INCLUDING TUTION फीस
एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा :- 58
फीस :- GEN , EWS, MBC, OBC BOYS :- 51000/-
SC, ST BOYS :- 21000/-
ALL CATEGORY GIRLS :- 21000/-
सत्र 2021-22 और 2022-23 में इस कॉलेज की सीट भरने का तरीका और फीस क्या रहती थी :-
डोनेशन सीट :- 42
डोनेशन वाली सीट पर कॉलेज फीस 1 लाख से ज्यादा लगती थी INCLUDING TUTION (85000) फीस
एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा :- 58
फीस :- GEN , EWS, MBC, OBC BOYS :- 81000/-
SC, ST BOYS :- 51000/-
ALL CATEGORY GIRLS :- 51000/-
फीस :- GEN , EWS, MBC, OBC BOYS :- 81000/-
SC, ST BOYS :- 51000/-
ALL CATEGORY GIRLS :- 51000/-
42 सीट के लिए फीस :- 90000+ FOR ALL CATEGORY
#NURSING #RUHS #GNM #BSCNURSING #NURSE