Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023
Application Fee
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजस्थान के मूल निवासी छात्र या छात्र जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय, गिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
Required Documents
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- वर्तमान सत्र की फीस रसीद
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जनाधार एवं आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर
- बैंक अकाउंट खाता संख्या एवं पासबुक
- बीपीएल कार्ड (यदि है तो)
- अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिसका विद्यार्थी लाभ चाहता है।
फिलिप कार्ड
अनुसूचित जाति, डॉक्टर अंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं डॉ आंबेडकर विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र या छात्राओं को संस्थान में प्रवेश के समय बिना अग्रिम शुल्क जमा करवाएं प्रवेश के लिए जाने हेतु उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुनिश्चितता हेतु फीशिप कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है। फीशिप कार्ड को संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा स्वीकार्य किए जाने पर विद्यार्थी का फीशिप कार्ड छात्रवृत्ति आवेदन के रूप में स्वतः परिवर्तित होकर शिक्षण संस्थान के स्तर पर प्रदर्शित होगा।
विद्यार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति
विद्यार्थी को अपने संस्था प्रधान की सहायता से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। विद्यार्थी जिस कॉलेज या संस्था में पढ़ रहा है वहां उपलब्ध अध्यापकों या संस्था प्रधान की सहायता से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवा सकता है। विद्यार्थी द्वारा आवेदन को शिक्षण संस्थान में प्रथम बार अग्रेषित किए जाने के पश्चात से ही विभाग द्वारा आवेदन का निस्तारण होने तक माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आधार बेस्ट बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। जिसके अभाव में आवेदन अग्रेषित एवं स्वीकृत किया जाना संभव नहीं है। इस हेतु शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति डिवाइस को पंजीकृत किया जाना होगा।
Student’s bank details
- विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ट अकाउंट होना चाहिए।
- विद्यार्थी द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन फार्म में जो खाता संख्या दी गई है। वह खाता विद्यार्थी का स्वयं का होना चाहिए।
- विद्यार्थी को अपने बैंक खाते की केवाईसी पूरी करवा लेनी चाहिए।
- छात्र अथवा छात्र के खाते में लेनदेन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय अंतराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की कुल धनराशि छात्र के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा या लिमिट नहीं हो जिससे की धनराशि अंतरण संभव नहीं हो पाए।
- विद्यार्थी का बैंक खाता चालू होना चाहिए अर्थात बैंक खाता बंद नहीं होना चाहिए। बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम धरोहर राशि सरकारी बैंक में 1000 और निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो।
- यदि बैंक खाता माइनर है एवं छात्रवृत्ति की राशि 25000 रुपए से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर व्यस्त खाते में परिवर्तित करवा लेना चाहिए।
Important links
Official website:- Click here
Official notification:- Click here
Join WhatsApp:- Click here