WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IPL 2025 Auction: आईपीएल नीलामी में धूम मचाएंगे ये 3 विकेटकीपर्स, लग सकती है करोड़ों की बोली

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी इस महीने की आखिर में या दिसंबर की शुरुआत में हो सकती है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. ऐसे में मेगा अब ऑक्शन पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.



पंजाब किंग्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा रकम

बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभुसिमरन सिंह) को रिटेन किया था. उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.


भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि किसी ने टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस महीने की आखिर में या दिसंबर की शुरुआत में हो सकता है.


नीलामी इन तीन विकेटकीपर्स पर रहेंगी निगाहें

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन भी धूम मचाएंगे. इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है. ऋषभ ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, वहीं केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमाल संभाली थी. जबकि ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.


अब इन तीनों ही खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 की नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि पंत-राहुल-ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल को तो आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को कप्तान की भी तलाश है, ऐसे में पंत और राहुल के लिए नीलामी में बिडिंग वॉर छिड़ सकती है.


ईशान किशन की भी विकेटकीपिंग स्किल शानदार है. मगर उनकी बल्लेबाजी में उतनी निरंतरता देखने को नहीं मिली है. कई बार सेट होने के बाद वो विकेट गंवाते रहे हैं. हालांकि कुल मिलाकर ईशान की प्रतिभा पर किसी को संदेह नही है और वो भी मेगा नीलामी में आकर्षण का 'बंटेंगे केंद्र होंगे. आईपीएल 2025 के लिए कुछ टीमों को ओपनिंग बल्लेबाजों की जरूरत है, जैसे कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स. ऐसे में ईशान को खरीदने के लिए भी टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है.


IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)

शुभमन गिल (16.5 करोड़)

राशिद खान (18 करोड़)

साई सुदर्शन (8.5 करोड़)

शाहरुख खान (4 करोड़)

राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

निकोलस पूरन (21 करोड़)

मयंक यादव (11 करोड़)

रवि बिश्नोई (11 करोड़)

आयुष बदोनी (4 करोड़)

मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)

हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)

सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)

रोहित शर्मा (16.30 करोड़)

जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)

तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

 ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)

मथीशा पथिराना (13 करोड़)

शिवम दुबे (12 करोड़)

रवींद्र जडेजा (18 करोड़)

महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

पैट कमिंस (18 करोड़)

हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)

अभिषेक शर्मा (14 करोड़)

ट्रेविस हेड (14 करोड़)

नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली (21 करोड़)

रजत पाटीदार (11 करोड़)

यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अक्षर पटेल (16.50 करोड़)

कुलदीप यादव (13.25 करोड़)

ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)

अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

सुनील नरेन (12 करोड़)

रिंकू सिंह (13 करोड़)

आंद्रे रसेल (12 करोड़)

वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)

हर्षित राणा (4 करोड़)

रमनदीप सिंह (4 करोड़)


पंजाब किंग्स (PBKS)

शशांक सिंह (5.5 करोड़)

प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (18 करोड़)

यशस्वी जायसवाल (18 करोड़

रियान पराग (14 करोड़)

ध्रुव जुरेल (14 करोड़)

शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़)

संदीप शर्मा (4) करोड़)

Post a Comment

0 Comments

Ads Area