Justin Langer on IND vs AUS Adelaide Test: पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की नज़र एडिलेड टेस्ट में बढ़त हासिल करने की होगी
जस्टिन लैंगर ऑन IND vs AUS एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट (IND vs AUS Perth test) में 16 साल बाद हराकर टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि हम किसी भी मैदान पर जीत हासिल करना जानते हैं. टीम इंडिया ने साल 2008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराकर उनके हौसले पस्त कर दिए थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Back in 2nd Test vs AUS) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के इतने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ कार्यवाहक कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह की भी खूब तारीफ हो रही है.
बुमराह ने बतौर कप्तान न सिर्फ टीम को आगे बढ़ाने का काम किया बल्कि टीम की मुश्किल परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारियों का भी बेहद संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया. हालांकि बुमराह ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जिम्मेदारी के साथ मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं और उन्होंने ये साबित भी किया.
एडिलेड टेस्ट को लेकर स्टीन लैंगर ने कही ये बात
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारियों के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी को देखकर वह हैरान हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि पर्थ में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। मैं यह कह रहा हूं कि जब एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी और गिल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे तो उस मैच में क्या होगा, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि आगे क्या होता है।