WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

bsc nursing karne ke fayde or bsc nursing ke bad govt job बीएससी नर्सिंग करने के फायदे व बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब

हम इस आर्टिकल में जानेंगे  bsc nursing karne ke fayde or bsc nursing ke bad govt job मतलब बीएससी नर्सिंग करने के फायदे व बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब है 

बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट के लिए मेडिकल और टीचिंग सेक्टर में बहुत ज्यादा करियर स्कोप उपलब्ध हैं। बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल, NGO, पब्लिक सेक्टर मे विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं। यहां पर (bsc nursing karne ke fayde or bsc nursing ke bad govt job) बीएससी नर्सिंग करने के फायदे और इसके बाद गवर्नमेंट जॉब व सैलरी की जानकारी दी गई है।

bsc nursing karne ke fayde or bsc nursing ke bad govt job
 bsc nursing karne ke fayde or bsc nursing ke bad govt job

साइंस स्ट्रीम (बायोलॉजी) के स्टूडेंट्स के लिए बीएससी नर्सिंग बेहतरीन विकल्प होता है। जिसके बाद बहुत सी गवर्नमेंट जॉब होती है। इसके अलावा वे पढ़ाई जारी रखते हुए बीएससी नर्सिंग के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (एमएससी नर्सिंग, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी आदि) भी कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे – BSc Nursing Karne Ke Fayde ----->>SSTOPNEWS<<-----

बीएससी नर्सिंग कोर्स INC (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) द्वारा रजिस्टर्ड कोर्स है। किसी अच्छे कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं। 4 वर्ष के इस अंडर ग्रेजुएट कोर्स के बाद गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में बहुत ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी होती है।

  • बीएससी नर्सिंग करने के बाद मेडिकल इंडस्ट्री में विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं।
  • ऐसे स्टूडेंट्स जो उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने सैलरी पैकेज और स्किल को इंप्रूव करना चाहते हैं। वे बीएससी नर्सिंग के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे कि MSc Biotechnology, MSc Nursing, MSc Biochemistry आदि कोर्स कर सकते हैं।
  • बीएससी नर्सिंग करने के बाद गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, NGO आदि में विभिन्न जाॅब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।
  • BSc Nursing के बाद विभिन्न मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एजुकेटर के रूप में बढ़िया करियर विकल्प होता है।
  • बीएससी नर्सिंग के बाद बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है। गवर्नमेंट हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट की वार्षिक सैलरी 3.5 लाख रुपए से शुरू होती है।----->>SSTOPNEWS<<-----

बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब BSc nursing ke baad government jobs

मेडिकल सेक्टर के तेजी से विकास होने के साथ इसमें बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट के लिए बहुत सी जॉब उपलब्ध हैं। बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट सेक्टर व प्राइवेट सेक्टर में विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा होने के बाद कॉलेज प्लेसमेंट द्वारा बहुत सी जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध होती है। इसलिए बीएससी नर्सिंग कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करें। बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए बहुत अवसर होते हैं।

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग ग्रैजुएट होम केयर नर्स, नर्सिंग एजुकेटर, नर्सिंग असिस्टेंट, Nurse & Patient Educator, Junior Psychiatric Nurse आदि जैसी जाॅब प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं।
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एजुकेटर की नौकरी कर सकते हैं।
  • यदि आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं, तो बीएससी नर्सिंग के बाद स्टाफ नर्स के रूप में रेलवे की जॉब कर सकते हैं।
  • बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट इंडियन आर्मी में नर्स के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग से क्या बनते हैं bsc nursing kanre se kya bnate hai 

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में बहुत सी जॉब प्रोफाइल होती है। जिनमें वे नौकरी कर सकते हैं। BSc Nursing के बाद आप निम्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

  • स्टाफ नर्स
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्स (CHN)
  • नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर
  • असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट
  • नर्सिंग सुपरवाइजर या वार्ड सिस्टर
  • Military Nurses
  • नर्सिंग ट्यूटर
----->>SSTOPNEWS<<-----

बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी कितनी मिलती है bsc nursing ke baad salary kitni milti hai 

बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट की सैलरी उसकी जॉब प्रोफाइल, स्पेशलाइजेशन, रोजगार के क्षेत्र और एक्सपीरियंस के अनुसार अलग-अलग होती है। गवर्नमेंट हॉस्पिटल में BSc Nursing ग्रेजुएट की वार्षिक सैलरी लगभग ₹300000 होती है। वर्क एक्सपीरियंस के साथ सैलरी पैकेज में बढ़ोतरी होती है।

विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट की शुरुआत में वार्षिक सैलरी के बारे में यहां पर बताया गया है।

  • नर्सिंग एजुकेटर – ₹200000 वार्षिक सैलरी
  • नर्स / मिडवाइफरी – ₹200000 प्रति वर्ष
  • नर्सिंग एजुकेटर – 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • नर्स (ICU) – 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष

Post a Comment

0 Comments

Ads Area