WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

After B.Sc Nursing ke baad Career : बीएससी नर्सिंग के बाद ये डिप्‍लोमा करें, अच्छी ग्रोथ मिलेगी आपके करियर को

After B.Sc Nursing ke baad Career : पिछले कुछ सालों से हॉस्पिटल सेक्‍टर बूम पर चल रहा है। कोरोना के बाद तो इस सेक्‍टर में जॉब्‍स की बाढ़ आई हुई है। इसका कारण है कि कोरोना के समय यही वह सेक्‍टर था जो खतरनाक वायरस से लड़ने में सबसे आगे खड़ा था। इस महामारी के समय लोगों ने हेल्थ वर्कर्स के प्रति भी प्यार और सम्मान जताना सीख लिया है। की बिना हेल्थ वर्क्स अपना कोई वजूद नही है , वरना आज तक ये सम्मान सिर्फ डॉक्टरों को ही मिलता था। आज लोग अपने स्वास्थ को लेकर बहुत सजग हैं। यही वजह है कि पहले के मुकाबले आए दिन नए हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और क्लीनिक खुल रहे हैं। जिससे नर्सिंग सेक्टर में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अगर आप भी नर्सिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं और बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर लिया है तो आप सही जगह है आपको हम After B.Sc Nursing ke baad Career option के बारे में जानकारी देंगे , यदि आप चाहो तो  किसी अस्‍पताल में जॉब शुरू कर सकते हैं, वहीं अगर आप कोई डिप्‍लोमा कोर्स कर फिर जॉब शुरू करें तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा। तो आगे अपन देखेंगे की वह कोन कोन से डिप्लोमा है जो आपके लिए बहुत हेल्प फुल है :- ------>>SSTOPNEWS.IN<<------

After B.Sc Nursing ke baad Career
After B.Sc Nursing ke baad Career

डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग करने के बाद अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप डिप्‍लोमा इन क्रिटिकल केयर मेडिसिन कर सकते हैं। इसमें आपको 1 से 3 साल तक का समय लगेगा। इसमें आपको इमरजेंसी हालातों से कैसे निपटना है उसके बारे में सिखाया जाता है। जैसे जब मरीज आईसीयू में होता है तो उसे कैसे संभाला जाता है। 

------>>SSTOPNEWS.IN<<------

यह कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए। कोर्स करने में आमतौर पर एक लाख तक की फीस लग जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप आराम से 3 लाख से लेकर 4 लाख रूपये सालाना कमा सकते हैं।

डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन

अगर आप मैनेजमेंट में जाना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए तभी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ को कैसे मैनेज किया जाता है। यह कोर्स 3 साल का होता है। ------>>SSTOPNEWS.IN<<------

यह कोर्स करने के लिए आपके पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इस कोर्स के लिए आपको 10 हजार से 1 लाख तक फीस देनी पड़ सकती है। वहीं कोर्स पूरा करने के बाद आप 3 लाख से 5 लाख रूपये तक सालाना सैलरी ले सकते हैं।

डिप्लोमा इन कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक नर्सिंग

बीएससी के बाद जिन विद्यार्थियों की रुचि कार्डियोलॉजी में है वो यह कोर्स कर सकते हैं, यह 1 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 60 फीसदी के साथ बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। ताकि आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सके। 

कोर्स के लिए आपको 10 हजार से 1 लाख तक फीस देनी पड़ सकती है। यह निर्भर करता है कि आप सरकारी कॉलेज या फिर प्राइवेट कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। अगर सैलरी की बात करें तो यह 3.5 लाख तक हो सकती है।

सर्जिकल नर्सिंग में डिप्लोमा

सर्जिकल नॉलेज और स्किल रखने वाले लोग उन रोगियों की मदद करते हैं, जिनकी कोई छोटी या बड़ी सर्जरी हुई हो। सर्जरी के दौरान डॉक्‍टर को ऐसे कुशल सर्जिकल नर्सों की आवश्यकता होती है जो सर्जरी के दौरान उनकी सहायता कर सकें। ------>>SSTOPNEWS.IN<<------

कोर्स के दौरान ऐसे लोगों को सर्जरी के दौरान उपयोग की जाने वाली उन विभिन्न तकनीकों की पूरी जानकारी दी जाती है, जो सर्जरी के दौरान काम आती है। यह कोर्स उन्हें सर्जरी से पहले उपकरणों के साथ प्रशिक्षित करता है। नर्स को पता होना चाहिए कि डॉक्टर के पूछने पर उसे क्या देना है और पूरी सर्जरी के दौरान कैसे प्रतिक्रिया देनी है। कोर्स पूरा करने के बाद आप 4 से 6 लाख रूपये सालाना कमा सकते हैं।

------>>SSTOPNEWS.IN<<------

नियो-नेटल नर्सिंग में पीजी डिप्लोमा

यह वह डिप्लोमा कोर्स है जो नर्सों को नवजात बच्चों को संभालने के लिए प्रशिक्षित करता है। नवजात शिशुओं को अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि वे बहुत नाजुक होते हैं। ऐसे बच्‍चों को जन्‍म के बाद लगातार जांच करने, साफ-सफाई और दूध पिलाने के लिए उनकी मां के पास ले जाने की जरूरत पड़ती है। साथ ही, इन नर्सों को समय से पहले बच्चों की सेवा करने का स्किल भी मिलता है। 

यह कोर्स एक साल का होता है। कोर्स पूरा होने के बाद आप आराम से 3 लाख से 5 लाख रूपये सालाना कमा सकते हैं।After B.Sc Nursing ke baad Career

Post a Comment

0 Comments

Ads Area